What is Smart Grid Technology

What is Smart Grid Technology

आज यहां पर हम आपको simple भाषा मे Smart Grid Technology के बारे बताएंगे, और Smart Grid से हम पैसे कैसे बचा सकते है - उसके बारे में भी बात करेंगे..!

और आखिर में Smart Grid Technology के फायदे और नुकसान के बारे में भी बात करेंगे…

What is Smart Grid Technology

चलो, Smart Grid के बारे में जानने से पहले Normal Grid के बारे में जान लेते हैं…



What is Normal Grid

Power Station से हमारे घर में, जिस Network के जरिए बिजली (यानी electricity) आती है, उस (Transmission lines, Transformers और Distribution Substation के) Network को Grid कहते हैं।

आसान भाषा में कहू तो, जिस Network के जरिए पूरे देश में electricity पहुचाई जाती है, उस Network को Grid कहते हैं।


what is smart grid concept

 

What is Smart Grid Technology

Smart Grid Technology मैं Electricity & Data का 2 way communication होता है।

यानी हमें Electricity कि सभी जानकारी, digitally प्राप्त हो जाती है।

जैसे कि, कहां पर कितनी बिजली की जरूरत है, कहां पर powercut हो गई है, कौन सी wire खराब होने वाली है, Etc.

How Smart Grid Works

Smart Grid ऐसा Grid Network है, जिसमें हम Electricity Consumption(बिजली के उपयोग) को track कर सकते है।

और उसकी मदद से Electricity Production(बिजली के उत्पादन) को Electricity Consumption के equal(बराबर) कर सकते है।

और वो Smart Grid अपने-आप ही करती है।

smart grid in iot

यानी जितनी जरूरत होंगी, उतनी ही electricity बनाई जाएगी।

Why Do We Need Smart Grid

आज के समय में हमारे जैसे Consumers भी अपने घर की छत पर Solar Panel लगवा कर, Electricity generate कर रहे है।

तो अभी Consumers भी Normal Grid में Electricity भेजते है।

पर हमारे Normal Grid के Transforms, Electricity को एक ही दिशा में transfer करने के लिए capable है। यानी वो सिर्फ Power Station से Consumers की दिशा मे ही Electricity को transfer करते है।

इसलिए Consumer Electricity generate करते है, तो उसे transfer करने के लिए, हमारा Normal grid capable नहीं है।

पर Smart Grid, Electricity को दोनों दिशा मे transfer करने के लिए capable है।

Need of smart grid

यानी Smart Grid की मदद से Consumers भी अपनी Electricity को आराम से जरूर जगहों पर भेज सकते है।

और हमने ऊपर देखा कि Smart Grid मैं Electricity Consumption का सारा data तुरंत मिल जाता है, जिसकी मदद से Electricity Production को Electricity Consumption के बराबर किया जा सकता है।

और इसके अलावा Smart Grid Technology के और भी फायदे है, जिसके बारे हम आगे बात करेंगे..!

Is Smart Grid Save Money

हाँ, Smart Grid से हम पैसे की बचत कर सकते है, तो चलिए जानते है कि कैसे हम पैसे की बचत कर सकते है?

अभी हमारे घर में जो Electricity आती है, उसका rate(भाव) fix नहीं होता, मतलब जब Electricity की demand ज्यादा होती है तब उसका rate ज्यादा होता है और जब demand कम होती है तब rate कम होता है।

यानी किसी time पे Electricity का rate ₹2.5 होगा तो किसी time पर वो rate ₹4 तक हो जाता है।

पर हम consumers को पता नहीं चलता कि, कब Electricity का rate क्या है?

पर Smart Grid में हमें Electricity का rate आराम से पता चल जाएगा।

क्योंकि Smart Grid के साथ हमारे घरों में Smart Meter भी लगे गे।

smart meter in smart grid

यानी हम अपने Smart Meter में Electricity का rate देख पाएंगे।

और जब Electricity का rate कम होंगा, तब हम अपने heavy gadgets(जैसे कि Washing Machine, Dishwasher,etc.) को चालू कर देंगे। - इससे हमारा काम कम पैसों में हो जाएगा।


Smart Grid and Smart Home
Smart grid smart home


हम हमारे Smart Home को ऐसे भी program कर सकते है कि, जब Electricity का rate कम हो तब घर के heavy devices(जैसे कि Car charger, Washing Machine,etc.) अपने-आप चालू हो जाए।

और जब Electricity का rate ज्यादा हो तब वो अपने आप बंद हो जाए।

जिससे Smart Home अपने-आप ही पैसे की बचत करेगा।

ऐसा आप अपनी company के heavy devices के लिए भी कर सकते हो।


आगे की जानकारी जानने से पहले आपको Centralized & Decentralized Power Generation के बारे में जानना जरूरी है। तो चलिए जानते है…


What is Centralized Power Generation?

Centralized Power Generation मतलब की एक ही जगह पर काफी सारी Electricity Generate करना और उसे दूर-दूर तक पहुंचाना।

What is Decentralized Power Generation?

इसका मतलब है कि, जिस एरिया में Electricity कि जरुरत है उसी एरिया के पास में ही Electricity generate करना और उस एरिया तक पहुंचाना - ऐसा देश के सभी एरिया के लिए करना।


अभी हमारा Normal Grid, Centralized Power Generation को ही support करता है। मतलब अभी हमारे घर में Electricity हजारों किलोमीटर दूर के Power Station से आती है।

और जब Electricity हजारों किलोमीटर travel करती है तो काफी सारी Electricity, travel करने में ही बर्बाद हो जाती है : जिससे Electricity के rate में affect पड़ता है।

जबकि Smart Grid, Decentralized Power Generation को भी support करता है।

यानी Smart Grid आने के बाद देश मे जगह-जगह पर Solar Panel और पवन चक्की का Power Station होगा।

मतलब एक एरिया(शहर) की Electricity कि demand पूरी करने के लिए, उस एरिया(शहर) की कुछ खाली जमीन पर Solar Panel और पवन चक्की का Power Station बनाया जाएगा।

जिससे Electricity को Consumers तक पहुंचने में ज्यादा travel नहीं करना पड़ेगा और Electricity बर्बाद भी नहीं होंगी। यानी Electricity का rate भी कम होगा।

Benefits of Smart Grid

smart grid benifits

Smart Grid का सबसे बड़ा फायदा है की, वो अपने आप को(यानी अपनी health को) continuse चेक करती रहती है, कि "कही पर कोई issue तो नहीं है..?"

जैसे की, अभी Normal Grid में कुछ problems(जैसे wire टूट जाना, etc .) आने के कारण बिज़ली चली जाती है, और consumer जब electrician को call करके बताता है तब उन्हें पता चलता है कि, Grid में कुछ problem हुई है।

पर Smart Grid में electrician को तुरंत ही पता चल जाता है। और यह भी पता चल जाता है कि Grid के कौन से भाग में problem आई है।

और ऐसा भी कहा जाता है कि, Smart Grid कुछ problem को खुद ही repair कर लेती है, बिना किसी इंसान के।

जबकि Normal Grid में उस problem को ढूंढने में ही काफी सारा human resource और time लग जाता है।

smart grid advantages and disadvantages

आज के time में Grid में कुछ problem आती है तो उसे ठीक करने के लिए पूरे एरिया की Electricity off करनी पड़ती है।

अगर Smart Grid में कोई दिक्कत आती है तो पूरे एरिया की Electricity off करने की बजाए, थोड़े ही एरिया की Electricity off करने की जरूरत पड़ती है।

हमको पता है कि Smart Grid, Decentralized Power Generation के लिए capable है।

तो कभी किसी एरिया में Power Station से Electricity नहीं जा पाएंगी तब उस एरिया के School, Hospital, Police Station जैसे जरूरी जगहों पर, दूसरे एरिया के Power Station से हम आराम से Electricity पहुचा पाएंगे।

अभी के time में कुछ लोग रात मे meter के वायर को कट करके बिजली की चोरी करते है, पर Smart Meter आने के बाद ऐसा नहीं होगा।

Smart Meter का एक और भी फायदा है…

अभी हमारे घर जो Electricity वाले, Electricity का bill देने आते है, तो अब उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि Smart Meter आने से सब कुछ Digital हो जाएगा।

इससे human resource कम खर्च होगा।

Smart Grid आने के बाद, ज्यादातर Electricity Solar, Hydro water, पवन चक्की जैसे natural sources से बनाई जाएगी - जिससे Environment को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।

Smart Grid in India

smart grid india

2015 में National Smart Grid Mission शुरू किया गया था।

India अभी कुल 53 लाख से ज्यादा Smart Meter लग चुके है।

और अभी (2023) तक, अलग- अलग जगहों पर 11 Smart Grid Pilot Project Complete हो चुके है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप NSGM की site पर जा सकते हो।

Pros and Cons of Smart Grid


Pros

  • Get Live data of Electricity
  • Consumers can Save Money
  • Reduce Wastage of Electricity
  • Save Environment
  • Self-Healing

Cons

  • Smart Grid Technology is too expensive
  • Risk of Hacking
  • Difficult to implement for now

Conclusion


यहां पर हमने Smart Grid Technology के बारे में detail में बात की, और उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना।

अगर आपको इसके related कोई भी सवाल है, तो आप निचे comment मे बता सकते हो..!

Thanks :)