What is Smart Grid Technology

What is Smart Grid Technology

आज यहां पर हम आपको simple भाषा मे Smart Grid Technology के बारे बताएंगे, और Smart Grid से हम पैसे कैसे बचा सकते है - उसके बारे में भी बात करेंगे..!

और आखिर में Smart Grid Technology के फायदे और नुकसान के बारे में भी बात करेंगे…

What is Smart Grid Technology

चलो, Smart Grid के बारे में जानने से पहले Normal Grid के बारे में जान लेते हैं…



What is Normal Grid

Power Station से हमारे घर में, जिस Network के जरिए बिजली (यानी electricity) आती है, उस (Transmission lines, Transformers और Distribution Substation के) Network को Grid कहते हैं।

आसान भाषा में कहू तो, जिस Network के जरिए पूरे देश में electricity पहुचाई जाती है, उस Network को Grid कहते हैं।


what is smart grid concept

 

What is Smart Grid Technology

Smart Grid Technology मैं Electricity & Data का 2 way communication होता है।

यानी हमें Electricity कि सभी जानकारी, digitally प्राप्त हो जाती है।

जैसे कि, कहां पर कितनी बिजली की जरूरत है, कहां पर powercut हो गई है, कौन सी wire खराब होने वाली है, Etc.

How Smart Grid Works

Smart Grid ऐसा Grid Network है, जिसमें हम Electricity Consumption(बिजली के उपयोग) को track कर सकते है।

और उसकी मदद से Electricity Production(बिजली के उत्पादन) को Electricity Consumption के equal(बराबर) कर सकते है।

और वो Smart Grid अपने-आप ही करती है।

smart grid in iot

यानी जितनी जरूरत होंगी, उतनी ही electricity बनाई जाएगी।

Why Do We Need Smart Grid

आज के समय में हमारे जैसे Consumers भी अपने घर की छत पर Solar Panel लगवा कर, Electricity generate कर रहे है।

तो अभी Consumers भी Normal Grid में Electricity भेजते है।

पर हमारे Normal Grid के Transforms, Electricity को एक ही दिशा में transfer करने के लिए capable है। यानी वो सिर्फ Power Station से Consumers की दिशा मे ही Electricity को transfer करते है।

इसलिए Consumer Electricity generate करते है, तो उसे transfer करने के लिए, हमारा Normal grid capable नहीं है।

पर Smart Grid, Electricity को दोनों दिशा मे transfer करने के लिए capable है।

Need of smart grid

यानी Smart Grid की मदद से Consumers भी अपनी Electricity को आराम से जरूर जगहों पर भेज सकते है।

और हमने ऊपर देखा कि Smart Grid मैं Electricity Consumption का सारा data तुरंत मिल जाता है, जिसकी मदद से Electricity Production को Electricity Consumption के बराबर किया जा सकता है।

और इसके अलावा Smart Grid Technology के और भी फायदे है, जिसके बारे हम आगे बात करेंगे..!

Is Smart Grid Save Money

हाँ, Smart Grid से हम पैसे की बचत कर सकते है, तो चलिए जानते है कि कैसे हम पैसे की बचत कर सकते है?

अभी हमारे घर में जो Electricity आती है, उसका rate(भाव) fix नहीं होता, मतलब जब Electricity की demand ज्यादा होती है तब उसका rate ज्यादा होता है और जब demand कम होती है तब rate कम होता है।

यानी किसी time पे Electricity का rate ₹2.5 होगा तो किसी time पर वो rate ₹4 तक हो जाता है।

पर हम consumers को पता नहीं चलता कि, कब Electricity का rate क्या है?

पर Smart Grid में हमें Electricity का rate आराम से पता चल जाएगा।

क्योंकि Smart Grid के साथ हमारे घरों में Smart Meter भी लगे गे।

smart meter in smart grid

यानी हम अपने Smart Meter में Electricity का rate देख पाएंगे।

और जब Electricity का rate कम होंगा, तब हम अपने heavy gadgets(जैसे कि Washing Machine, Dishwasher,etc.) को चालू कर देंगे। - इससे हमारा काम कम पैसों में हो जाएगा।


Smart Grid and Smart Home
Smart grid smart home


हम हमारे Smart Home को ऐसे भी program कर सकते है कि, जब Electricity का rate कम हो तब घर के heavy devices(जैसे कि Car charger, Washing Machine,etc.) अपने-आप चालू हो जाए।

और जब Electricity का rate ज्यादा हो तब वो अपने आप बंद हो जाए।

जिससे Smart Home अपने-आप ही पैसे की बचत करेगा।

ऐसा आप अपनी company के heavy devices के लिए भी कर सकते हो।


आगे की जानकारी जानने से पहले आपको Centralized & Decentralized Power Generation के बारे में जानना जरूरी है। तो चलिए जानते है…


What is Centralized Power Generation?

Centralized Power Generation मतलब की एक ही जगह पर काफी सारी Electricity Generate करना और उसे दूर-दूर तक पहुंचाना।

What is Decentralized Power Generation?

इसका मतलब है कि, जिस एरिया में Electricity कि जरुरत है उसी एरिया के पास में ही Electricity generate करना और उस एरिया तक पहुंचाना - ऐसा देश के सभी एरिया के लिए करना।


अभी हमारा Normal Grid, Centralized Power Generation को ही support करता है। मतलब अभी हमारे घर में Electricity हजारों किलोमीटर दूर के Power Station से आती है।

और जब Electricity हजारों किलोमीटर travel करती है तो काफी सारी Electricity, travel करने में ही बर्बाद हो जाती है : जिससे Electricity के rate में affect पड़ता है।

जबकि Smart Grid, Decentralized Power Generation को भी support करता है।

यानी Smart Grid आने के बाद देश मे जगह-जगह पर Solar Panel और पवन चक्की का Power Station होगा।

मतलब एक एरिया(शहर) की Electricity कि demand पूरी करने के लिए, उस एरिया(शहर) की कुछ खाली जमीन पर Solar Panel और पवन चक्की का Power Station बनाया जाएगा।

जिससे Electricity को Consumers तक पहुंचने में ज्यादा travel नहीं करना पड़ेगा और Electricity बर्बाद भी नहीं होंगी। यानी Electricity का rate भी कम होगा।

Benefits of Smart Grid

smart grid benifits

Smart Grid का सबसे बड़ा फायदा है की, वो अपने आप को(यानी अपनी health को) continuse चेक करती रहती है, कि "कही पर कोई issue तो नहीं है..?"

जैसे की, अभी Normal Grid में कुछ problems(जैसे wire टूट जाना, etc .) आने के कारण बिज़ली चली जाती है, और consumer जब electrician को call करके बताता है तब उन्हें पता चलता है कि, Grid में कुछ problem हुई है।

पर Smart Grid में electrician को तुरंत ही पता चल जाता है। और यह भी पता चल जाता है कि Grid के कौन से भाग में problem आई है।

और ऐसा भी कहा जाता है कि, Smart Grid कुछ problem को खुद ही repair कर लेती है, बिना किसी इंसान के।

जबकि Normal Grid में उस problem को ढूंढने में ही काफी सारा human resource और time लग जाता है।

smart grid advantages and disadvantages

आज के time में Grid में कुछ problem आती है तो उसे ठीक करने के लिए पूरे एरिया की Electricity off करनी पड़ती है।

अगर Smart Grid में कोई दिक्कत आती है तो पूरे एरिया की Electricity off करने की बजाए, थोड़े ही एरिया की Electricity off करने की जरूरत पड़ती है।

हमको पता है कि Smart Grid, Decentralized Power Generation के लिए capable है।

तो कभी किसी एरिया में Power Station से Electricity नहीं जा पाएंगी तब उस एरिया के School, Hospital, Police Station जैसे जरूरी जगहों पर, दूसरे एरिया के Power Station से हम आराम से Electricity पहुचा पाएंगे।

अभी के time में कुछ लोग रात मे meter के वायर को कट करके बिजली की चोरी करते है, पर Smart Meter आने के बाद ऐसा नहीं होगा।

Smart Meter का एक और भी फायदा है…

अभी हमारे घर जो Electricity वाले, Electricity का bill देने आते है, तो अब उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि Smart Meter आने से सब कुछ Digital हो जाएगा।

इससे human resource कम खर्च होगा।

Smart Grid आने के बाद, ज्यादातर Electricity Solar, Hydro water, पवन चक्की जैसे natural sources से बनाई जाएगी - जिससे Environment को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।

Smart Grid in India

smart grid india

2015 में National Smart Grid Mission शुरू किया गया था।

India अभी कुल 53 लाख से ज्यादा Smart Meter लग चुके है।

और अभी (2023) तक, अलग- अलग जगहों पर 11 Smart Grid Pilot Project Complete हो चुके है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप NSGM की site पर जा सकते हो।

Pros and Cons of Smart Grid


Pros

  • Get Live data of Electricity
  • Consumers can Save Money
  • Reduce Wastage of Electricity
  • Save Environment
  • Self-Healing

Cons

  • Smart Grid Technology is too expensive
  • Risk of Hacking
  • Difficult to implement for now

Conclusion


यहां पर हमने Smart Grid Technology के बारे में detail में बात की, और उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना।

अगर आपको इसके related कोई भी सवाल है, तो आप निचे comment मे बता सकते हो..!

Thanks :)
Smart Home Advantages and Disadvantages [ Smart Home के फायदे और नुकसान ]

Smart Home Advantages and Disadvantages [ Smart Home के फायदे और नुकसान ]

Smart Home के सारे gadgets Wi-Fi से connect होते है। जिसकी मदद से हम कही से भी अपने Smart Home को control कर सकते है।

smart home advantages and disadvantages

आज यहां पर हम Smart Home के Advantages (यानी Smart Home आपकी life को कैसे आसान बनाता है) और Disadvantages के बारे में बात करेंगे और last में यह भी जानेंगे कि, आपको Smart Home बनाना चाहिए या नहीं..?

चलिए पहले short में, Smart Home के Pros & Cons के बारे में जानते है..!

Pros and Cons of Smart Home


Pros

  • Smart Home को आप दुनिया के किसी भी कोने से control कर सकते हो।
  • Smart Home, आपके कुछ regular कामों को आसानी से कर देता है।
  • Smart Home आपके Water & Electricity की बचत करता है, जिससे आपके पैसे की भी बचत होती है।
  • Smart Home, आपकी Sleep quality और Health को improve करने में मदद करता है।
  • Smart Home में आप अपने हिसाब से घर का environment रख सकते हो।

Cons

  • Smart Home Technology बहुत महंगी होती है।
  • Wi-fi के बिना आप Smart Home को control नहीं कर सकते।
  • Smart Home अभी नई-नई technology है तो, इसमें में Technical Problems आ सकते है।
  • Smart Technology, Hack भी हो सकती है।

Advantages of Smart Home [Smart Home के फायदे]

Control Your Home from Anywhere

आप अपने घर के सोफे में बैठे-बैठे या अपने office में बैठे-बैठे(या दुनिया के किसी भी कोने से) अपने पूरे घर के Gadgets ( जैसे की Light, TV, AC, पंखा, Washing Machine या किसी भी gadget) को, अपने Mobile या अपनी आवाज(Voice) से control (On/Off) कर सकते हो।

smart home advantages


अगर आप Office में हो, और आपके घर पर, आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार आए हुए है, तो आप office में बैठे- बैठे अपने घर का दरवाजा खोल कर उनको अंदर जाने के लिए कह सकते हो और उनके लिए आप TV और AC भी चालू कर सकते हो।

और साथ में आप अपने CCTV की मदद से उन पर नजर भी रख सकते हो (कहीं वो आपके घर को कुछ नुकसान तो नहीं पहुँचा रहे है!)

Make Comfortable Life

Smart Home की एक अच्छी बात मुझे यह लगती है कि : वो आपके routine को समझकर, आपकी life को ज्यादा से ज्यादा comfortable बनाने की कोशिश करता रहता है, जैसे कि…

smart home benefits

जब आपका Office से घर आने का time होता है तब Smart Home आपकी location को track करके, अपने-आप ही Smart Thermostat चालू कर देता है और जब आप घर पर पहुँचते हो, तो आपके पूरे दिन की थकान को उतारने के लिए एक बेहतरीन temperature सेट रहता है।

और आपकी car को पार्क करने के लिए अपने आप ही garage का दरवाजा और sensor lights चालू हो जाती है। और जब आप अपने घर के दरवाजे के पास आते हो तो वो भी अपने आप unlock हो जाता है। - मतलब full comfort !

Smart thermostat क्या करता है? [what does a smart thermostat do?]

Smart thermostat आपके घर को जरूरत के हिसाब से ठंडा या गरम करता है - वो अपने-आप घर का temperature माप कर, उसे कम या ज्यादा करता रहता है और आपको एक perfect temperature देने की कोशिश करता रहता है।


Reduce Multiple Remotes Needs

अकसर हमारे घर में AC,TV, Home-theater, आदि के remotes और उनके cells को manage करना काफी सिरदर्द वाला काम होता है, पर Smart Home में आपको एक भी remote की आवश्यकता नहीं होती, आप सारे devices को एक ही phone से या Alexa से control कर सकते हो।

Save Your Time

benefits of smart technology


Smart Vacuum Cleaner अपने-आप ही पूरे घर की सफाई कर देता है और Smart Dishwasher भी अपने-आप सारे बर्तनों को साफ कर देता है। जिसके कारण आपका सफाई का काफी सारा time बच जाता है और आप उस time को किसी और जगह पर use कर सकते हो।

अक्सर हममें से ज्यादातर लोगों के पास time न होने के कारण, हम Water Motor चालू करना ही भूल जाते है, जिसके कारण पानी की टंकी खाली ही रह जाती है और जब हम बाथरूम में जाते है तब हमे पता चलता है कि: "अरे! पानी की टंकी तो खाली ही रह गई..!"

लेकिन Smart Water Pump System में ऐसा कुछ नहीं होता : उसमें, जब आपकी पानी की टंकी खत्म होने को आती है तब Water Motor अपने-आप ही चालू हो जाती है और जब टंकी फूल हो जाती है तो Water Motor अपने-आप ही बंद हो जाती है।

Save Energy & Money

Smart Home का सबसे बड़ा फायदा यह है की वह आपकी बिजली और पैसे दोनों की बचत करता है।



What are the advantages of a smart home?

अक्सर हममें से ज्यादातर लोग अपने घर मे lights या पंखा बंद(off) करना भूल जाते है, जिसके कारण काफी सारी बिजली(energy) बर्बाद हो जाती है, पर Smart Home मे ऐसा नहीं होता क्योंकि Smart Home की lights और पंखे में sensor(सेंसर) लगे हुए होते है, मतलब जब आप room से बाहर जाते हो तो वो अपने-आप ही बंद(off) हो जाते है। जिसके कारण आप long-term मे बहोत सारी बिजली बचा सकते हो।

अगर आपके घर में कोई ऐसा gadget है, जिसमे sensor नहीं लगा हुआ और आप उसे चालू रख कर घर से बाहर निकल गए हो, तो भी आप उस gadget को अपने मोबाइल से बंद(off) कर सकते हो।

चलिए अब जानते है कि, Smart Thermostat कैसे बिज़ली की बचत करता है…

Save Energy/Money with Smart Thermostat

Smart Thermostat आपके घर के वातावरण(environment) और routine को समझ कर ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाने की कोशिश करता है। जैसे कि, कभी-कभी बाहर का वातावरण ऐसा हो जाता है कि हमें अपने घर मे Cooling या Heating करने की जरूरत ही नहीं पड़ती (या कम Cooling या कम Heating करने की जरूरत पड़ती है) - ऐसे समय मे, Smart Thermostat वातावरण को समझ कर अपने-आप ही Cooling या Heating को manage करता है, जिससे फालतू की बिजली बर्बाद नहीं होती।

अगर आप घर से बाहर चले जाते हो तो Smart Thermostat आपकी location को track करके, अपने आप Cooling और Heating को बंद कर देता है।

Save Energy/Money with Energy Monitoring feature


What is Energy Monitoring Feature?

Energy Monitoring feature, आपके घर के किस gadget ने, कितनी बिजली use(खर्च) की है? - उसकी जानकारी देता है।

चलो एक example से समझते है…

अगर मेरे घर मे अलग-अलग company के 2 AC है, और मुझे पता लगाना है कि, कौन-सा AC ज्यादा बिजली use(खर्च) करता है - तो वो जानकारी मुझे Energy Monitoring feature की मदद से मिलेगी।


Smart Home, सभी gadgets के Energy Consumption को motintar(track) करके, हमें suggest करता है, कि कैसे हम ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत कर सकते है।

आप चाहो तो किसी भी gadget में Energy Consumption की limit set कर सकते हो - जिससे वो gadget उतनी बिजली (जितनी आपने limit set करी होंगी उतनी) खर्च करने के बाद अपने आप बंद हो जायेगा।

चलिए अब जानते है कि, कैसे आप Smart Water Pump System की मदद से पानी और बिजली की बचत कर सकते हो..?

Save Water & Energy/Money with Smart Water Pump System


smart home ideas

अक्सर हम Water Motor को चालू करने के बाद, उसे बंद करना भूल जाते है और जब (पानी की) टंकी का पानी overflow हो कर नीचे आता है तब हमें पता चलता है…("अरे! आज फिरसे Water Motor बंद करना भूल गया"), पर तब तक तो बहुत सारा पानी और बिजली बर्बाद हो चुकी होती है।

पर Smart Water Pump System में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता, क्योंकि इसमें सब कुछ automatic होता है, मतलब जब पानी की टंकी full हो जाती है, तब Water Motor अपने-आप ही बंद हो जाती है।

अक्सर मुझे या मेरे जैसे लोगों को बाथरूम में shower(शावर) से नहाते वक़्त, time का कोई पता ही नहीं रहता, जिससे काफी सारा पानी बर्बाद हो जाता है। पर Smart shower में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा, क्योंकि यह आपको नहाते हुए बताता है कि, आपने कितना पानी use(खर्च) किया है और आप इसमें limit भी set कर सकते हो यानी आपने जितनी limit set की होगी, उतनी limit के बाद, शावर अपने-आप ही बंद हो जाएगा।

Save Energy/Money with Maintenance Alert

यह तो हम सबको पता है कि regularly AC (या किसी भी gadget) की सफाई और service न कराने के कारण, वो ज्यादा बिजली खर्च करता है।

पर दुःख की बात यह है कि, हममें से ज्यादातर लोग regularly AC की सफाई या service नहीं कराते है, क्योकि शायद हम भूल जाते है या हमे पता ही नहीं होता कि कब service करानी चाहिए? पर Smart Home आपको regularly सफाई और service कराने की Notification देता है, जिससे आप कभी भी अपने gadget की सफाई और service करवाना चूक नहीं जाते।

Health

हम सब जानते है कि, अच्छी नींद हमारी Health के लिए बहुत जरूरी होती है। पर आज के समय में हम रात को सोने के कुछ घंटों पहले artificial lights(जैसे कि Bulb, ट्यूबलाइट, etc) का उपयोग करते है और इन artificial lights के कारण, हमारी नींद में फर्क(effect) पड़ता है। क्योंकि इन artificial light में से high brightness वाली blue light निकलती है, और उस high brightness वाली light के कारण हमारे mind को ऐसा सिग्नल(संकेत) मिलता है कि,"यह light सूरज की है, इसलिए अभी दिन है(रात नहीं है), तो अभी सोने का वक़्त नहीं हुआ है" - इस सिग्नल के कारण हम रात को ठीक से सो नहीं पाते है।

पर Smart Home में आप Smart lighting की मदद से, अपने घर की lights की brightness घटा सकते हो। जिससे ज्यादातर blue light block हो जाती है और आपके आसपास एक warmer environment set हो जाएगा और उसके कारण आपको अच्छी नींद आएगी।

smart home lighting system

अगर आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती है, तो आप सोने के 2 घंटे पहले घर की सारी lights को dim कर दे - जिससे आपके दिमाग को लगने लगेगा की अब (sunset हो रहा है) रात का समय हो चुका है और आपको अच्छी नींद आ जाएगी।

अगर आप रात को बाथरूम करने के लिए उठते भी हो तो आप dim light के कारण जल्दी से वापस सो जाओगे।

और रात को (2 घंटे की) इन dim lighting के कारण, आप long-term में काफी सारी बिजली की बचत कर पाएंगे।

चलो अब Smart Home की Security के बारे मे बात करते है…

Security

Smart Home में Anti-Theft System होती है, जिसके कारण कोई भी चोर आपके घर मे घुस नहीं पाता..

smart home benefits in Hindi

Smart Home की खिड़कियों पर sensors लगे हुए होते है, अगर कोई चोर कुछ गड़बड़ करने की कोशिश भी करता है तो, उस sensors की मदद से आपको पता चल जाता है।

Smart Home के दरवाजे पर लगे doorbell भी अपने sensor कि मदद से चोर की movement को समझ कर, उसका video record कर के, आपके फोन में भेज देता है।

और जब भी आप घर पर नहीं होते, और कोई आपके घर का दरवाजा खोल कर अंदर आता है… तो आपके phone में दरवाजा खुलने की Notification आ जाती है और आप अपने CCTV की मदद से देख सकते हो, कि घर मे कोन आया है..?

अगर आप अपने office की जल्दबाजी मे दरवाजा lock करना भूल भी जाते हो तो भी आप अपने mobile से घर का दरवाजा lock कर सकते हो।

Safety

Smart Home में Smoke Detectors(जो सिगरेट के धुएँ को sence करके alam बजाते है) जैसे कुछ Detectors होते है, जो आपके घर में Gas leakage, Water leakage, Fire जैसी चीजों को track करके आपको फटाफट बता देते है, की कोनसी जगह पर आग लगी है या कहा पर gas leakage हो रहा है - जिससे आप जल्द-से-जल्द उस समस्या को हल करके एक बड़े खतरे से बच जाते हो।

Schedule Your Gadgets

Smart Home में आप अपने किसी भी gadget को schedule कर सकते हो।

चलिए एक example से बताता हूं…

अगर आपको AC, 9 से 12 बजे तक चालू रखना है तो आप उस AC को 9 बजे On होने का और 12 बजे Off होने का schedule set कर सकते हो।

जिससे AC 9 बजे अपने-आप चालू और 12 बजे अपने-आप बंद हो जायेगा - ऐसा आप किसी भी gadget के लिए कर सकते हो।

smart home systems

अगर आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हो, तो आप सुबह 5 बजे lights चालू होने का schedule set कर सकते हो।

Set Timer

Smart Home में आप किसी भी gadget का timer set कर सकते हो…

smart home india

अगर आपका फोन 30 minutes में full चार्ज हो जाता है, तो आप 30 minutes का timer लगा कर उसे चार्ज में रख सकते हो। (जिससे 30 minutes के बाद charger बंद हो जाएगा) इससे आपका फोन over-charge भी नहीं होगा।

अगर आप बहुत ज्यादा Video games या TV देखते हो तो उसमे भी आप timer लगा सकते हो। जिसके कारण आप उसे देखना कम करने लगेंगे।

Change the Environment

Smart lighting की मदद से आप अपनी room का environment बदल सकते हो।

अगर आपको किताब पढ़ने की इच्छा होती है, तो आप अपने room की Smart lighting कि मदद से, अपने आसपास एक Reading Environment बना सकते हो।

Smart home technology devices

ऐसे ही आप अपने पार्टनर को impress करने के लिए, एक Romantic Environment भी बना सकते हो।

अगर कभी भी आपको पार्टी करने की इच्छा होती है, तो आप पार्टी वाला Environment भी बना सकते हो।

Smart Lighting को TV से link करके, आप अपनी Living room को एक Automatic Theater बना सकते हो, मतलब जब भी आप TV चालू करते हो तो room की सारी lights, Theater की lighting के हिसाब से अपने-आप set हो जाती है।

Beneficial for Older & Bed Rest People

Older और Bed-rest लोगों के लिए, Smart Home Technology बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

वे Smart Technology की मदद से, किसी भी आदमी पे depend रहे बिना, लगभग घर के सारे काम कर सकते है।

अक्सर कुछ older लोग अपनी कमजोर याददाश्त के कारण room से बाहर जाने से पहले पंखा या light बंद करना भूल जाते है, पर Smart Home में उनके जाने के बाद light और पंखा अपने-आप बंद हो जाता है और उनके वापस आते ही अपने-आप चालू भी हो जाता है।

Disadvantages of Smart Home [Smart Home के नुकसान]

Cost


smart technology advantages and disadvantages

Smart Home का सबसे बड़ा Disadvantage, उसकी Cost है।

Smart Home Gadgets बहुत महंगे होते है। पर आप थोडे-थोडे Gadgets कि मदद से अपना Smart Home बनाने की शुरुआत कर सकते हो।

भले ही Smart Home बहुत बड़ा Investment हो पर आप long term में Energy Saving(बिजली की बचत) से अपने सारे पैसे वसूल कर सकते हो।

Wi-Fi required

smart home gadgets

Smart Home के सारे gadgets, central hub (जैसे कि Alexa, Mobile) के साथ high speed Wi-Fi से connected होते हैं।

और कभी भी आपका Wi-Fi बंद हो जाता है, तो आप अपने Smart Home को अपने mobile से control नहीं कर पाएंगे।

और Powercut(यानी बिजली जाने) के कारण, कभी-कभी Smart Home के gadgets का connection टूट जाता है तो आपको फिर से gadgets को pair(connect) करना पड़ता है।

When Power Cut You Can’t Control



smart home benefits and risks


अगर आप घर के बाहर हो और Power(यानी बिजली) चली गई तो आप अपने मोबाइल से घर का lock नहीं खोल पाएंगे, क्योंकि बिजली जाने के कारण Wi-Fi भी बंद हो जाएगा। जिसके कारण मोबाइल और Smart Lock के बीच का connection टूट जाता है।

और कभी सिर्फ Wi-Fi ही बंद हो जाता है, तो भी आपको ऐसी ही परेशानी होंगी..!

अगर आपके पास चाबी(key) है तो दरवाजा खुल जाएगा, अगर नहीं है तो Wi-Fi चालू होने इंतजार करना पड़ेगा।

Technical Problems

अभी कुछ Smart Technologies नई-नई है तो थोड़े technical problems आने के chances ज्यादा है।

जैसे कि कभी भी कोई gadget अपना connection छोड़ देता है तो आप उस gadget को control नहीं कर पाएंगे, आपको उस gadget को फिर से connect(pair) करना पड़ता है।

drawback of smart home

हालांकि यह problems धीर-धीर future में कम हो सकती है।

पर में आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि : आप जो भी Smart Technology(Gadgets) खरीद रहे है, वो proffecanlly certififide है या नहीं, उसे चेक करने के बाद ही खरीदें, इससे आपको technician problems आने के chances कम हो जाते है।

Hack & Spy

पूरा Smart Home, Internet के द्वारा control किया जाता है और जहां Internet होता है वहां hacking का खतरा तो होता ही है!

Smart home security risks

कोई hacker आपके Smart Home के CCTV को hack करके, आप पर नजर रख सकता है या तो आपके gadgets को control करके, आपको परेशान भी कर सकता है और सबसे बड़ी बात, वो आपके दरवाजे का lock भी खोल सकता है..!

हालांकि यह सब hack होना इतना ज्यादा possible नहीं है, पर फिर भी ऐसा नहीं है कि यह hack नहीं हो सकता, इसके Hack होने की थोड़ी possibility तो है, पर आप Cyber Security के बारे मे basic जानकारी ले लेते हैं तो आप इस possibility को भी कम कर सकते हो। (जैसे कि Private Network का use करना)

Make you Lazy


Disadvantages of smart technology

Smart Home के कारण आप lazy हो जाओगे क्योंकि आप अपने bad पर लेटे-लेटे अपने पूरे घर को control करोगे तो धीरे-धीरे आपको आदत पड़ जाएगी, सब काम alexa से करवाने की। दूसरे शब्दों मे कहु तो, आप alexa पर depend हो जाओगे।

हाला की यह बहुत बड़ा Disadvantage नहीं है, सिर्फ आप gadgets on/off करने के कर लिए lazy होते हो।

Last But Not the list

शुरुआत में आपको Smart Home Technologies को सीखने में दिक्कत आ सकती है पर आप समय के साथ सीख जाओगे।

Conclusion

आज यहां पर हमने Smart Home के Advantages (यानी फायदे) और Disadvantages (यानी नुकसान) के बारे मे बात की…

जिसमे सबसे बड़े फायदे यह है कि Smart Home आपकी life को आसान बनाता है और ज्यादा-से-ज्यादा बिजली की बचत करके, पैसे की भी बचत करता है। और सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, Smart Home के gadgets बहुत महंगे होते है।

आशा करता हूं कि Smart Home के Advantages and Disadvantages जानने के बाद, आपको clear हो गया होगा की, आपको Smart Home बनाना चाहिए या नहीं!

अगर आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमे comment में पूछ सकते है..!

Thanks :)


Should you make a Smart Home..?

मेरे हिसाब से आपको Smart Home बनाना चाहिए, क्योंकि Smart Home से आपकी life आसान होती है और काफी सारे time और बिजली की भी बचत होती है।

यह बात भी सही है कि Smart Home Technologies महंगी होती है। पर आप चाहें तो छोटे से शुरुआत कर सकते हो। कहने का मतलब है कि, पूरे घर को Smart Home बनाने से बढ़िया है कि आप अपने budget के अनुसार धीरे-धीरे करके अपने घर को Smart Home बनाते जाओ..!

Convert Normal Home to Smart Home via Wifi Plug

Convert Normal Home to Smart Home via Wifi Plug

smart home devices 2022

क्या आप अपने घर में लगे सारे Electronic Devices(Ac,Tv,charger,microwave oven,etc.) को अपने phone से control (On/Off) करना चाहते हो..? तो यहाँ पर आपको एक Smart Plug(Smart Socket) के बारे में बताया गया है..!


इस smart plug को use करके आप अपने mobile का charger (या कोई भी device), सुबह के टाइम (या किसी भी टाइम) Automatically On/Off कर सकते हो - वो भी आपकी नींद को disturb किए बिना..!


तो चलिए इस Smart Plug के बारे मे बात करते है…!


wifi plug


यहा पर हम Wipro के smart plug के बारे में बात करेंगे…

16A plug for AC,Microwave type heavy devices.


10A plug for Mobile/Laptop Chargers,Tv type small applications.


Features


Control Your Plug via Phone

Smart-Plug को आप अपने Mobile से On/Off कर सकते हो।



smart socket


अगर आपको TV On करना है, तो आप अपने phone में, “Wipro” App की मदद से TV के plug को On/Off कर सकते हो।

Control Plug via Voice

smart plug


Smart Plug को, अपने Google या Alexa से connect करके, उसे अपनी voice से On/Off कर सकते हो। जैसे की, “Alexa turn On AC” बोलने से.. AC, चालू(On) हो जायेगा..!

Control Your Plug From Anywhere

आप अपने Plug को दुनिया के किसी भी कोने से control कर सकते हो..!

जैसे की आप अपने घर का AC, Off करना भूल गए और अभी आप Office में हो, तो आप अपने घर का AC, Office में बैठे-बैठे off कर सकते हो - बस शर्त यह है की आपका plug घर में WiFi से connected होना चाहिए और आपके phone में Internet होना चाहिए - मतलब Wifi Socket और आपका Mobile दोनों ही Internet से connect होने चाहिए।

Set On/Off Schedule

“Wipro” app पर आप, अपने किसी भी Device को, किसी भी time पर Schedule कर सकते हो..

जैसे की में चाहता हूँ की सुबह 5 बजे मेरी “Water Motor”, On हो जाये और 6 बजे अपने आप Off हो जाये - तो में “Wipro” App में जाकर मेरे “Water Motor” के plug को, 5 बजे On होने का और 6 बजे Off होने का Schedule set कर दूंगा।

इससे मुझे सुबह "Water Motor" को चालू करने के लिए जल्दी उठाना नहीं पड़ेगा।


timer socket india



इस feature से आप बिजली की बचत भी कर सकते हो।

Set Timer

अगर आपको अपने Mobile को 1 घंटे तक charge करना है तो, आप Wipro app में 1 घंटे का timer set कर सकते हो, जैसे ही 1 घंटा हो जायेगा तो आपका plug Automatic बंध(Off) हो जायेगा।

इस feature की मदद से भी आप बिजली का waste कम कर सकते हो…!

Measures Power Consumption

इस feature से आप जान सकते हो की, आपके Device ने कितनी Power(बिजली) use की है।

Plug have Power button

अगर आपका Internet कभी भी Off हो जाता है, तो आप इसमें लगे हुए Power Button से इसे On/Off कर सकते हो।

Pros

  • Control Plug From Anywhere by using Phone
  • Control plug via voice
  • Easily Set On/Off Schedule & Timer
  • Measure Consumption
  • Remember the last stage (before Power Cut)

Cons

  • Power measurement में कभी-कभी wrong आंकड़े दिखाता है।
  • Wifi Must require

FAQs

How to connect wipro smart plug to Wipro App..?

  1. Play Store/App Store से “Wipro Next Smart Home” app को install करे।
  2. Email Id से Sign Up करे। 
  3. Phone को wifi से connect करे (2.4 GHz Wifi)
  4. Phone में Location On करे 
  5. Wipro Smart Socket को plug मैं fit करे और plug की swich On करे 
  6. अब Wipro Socket के Power button को 5-7 Second तक press करके रखे (Smart socket में light blink होने लगेगी)
  7. अब Wipro App में  “Add Device” नाम के button पर click करे 
  8. अब “Auto Scan” पर click करे 
  9. अब Smart socket को select करे और अपने Wifi का Password डाल दे
  10. अब आपका Smart socket थोड़ी देर बाद connect हो जाएगा।

आप चाहे तो अपने Smart Plug को “Smart Life” app से connect कर सकते हो - इस app में wipro app के मुकाबले काफी अच्छे features है।


Which smart plug should you buy…? 16A or 10A?

Mobile/Laptop Charger, LED Tv, Kettles, Water Cooler जैसे Small Devices के लिए आप 10A वाला Smart Plug use कर सकते हो। 

AC, Microwave Ovens, Motor, Geysers जैसे Heavy(Large) Devices के लिए आप 16A वाला Smart Plug use कर सकते हो।